Mobile मे 64-bit या 32-bit कैसे पता करें

64-bit 32-bit

Mobile मे 64-bit या 32-bit कैसे पता करें अपने मोबाइल से 

64-bit 32-bit मोबाइल में कैसे पता करें अगर आपको नहीं पता है तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक  पढ़िए।  हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब मुझे उम्मीद है कि आप सब बहुत बढ़िया होंगे। दोस्तों आज कि हम इस पोस्ट में यह बताएंगे कि आप अपने मोबाइल में कैसे पता कर सकते हैं कि मेरा मोबाइल 64-bit 32-bit कैसे पता करे। 

64-bit 32-bit kiya hai

64-bit 32-bit किया है भी आप इन्टरनेट से कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं या फिर आप अपने मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करते हैं तो आपके सामने दो ऑप्शन आ जाते हैं पहला ऑप्शन 32 bit का होता है वहीं दूसरा ऑप्शन 64 bit का होता है तो 32 bit क्या होता है और 64 bit क्या होता है दोनों में आप कई बार कंफ्यूज हो गए होंगे कि आपके लिए कौनसा सही हैं तो आज हम आपके इसी कंफ्यूजन को दूर करने वाले है तो चलिए जानते हैं 


32-bit kiya hai 

आपको बता दे कि 32 bit प्रोसेसर 4GB तक की रैम को ही अच्छे से काम में कर ता है अगर आप आपने फोन में 4GB से ज्यादा की रैम इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक 64 bit के प्रोसेसर का इस्तेमाल करना पड़ेगा ऐसा क्यों होता है क्योंकि 32 bit के प्रोसेसर में 32 bit होती हैं यानी कि 32 ऐसी वेल्यु होती हैं जिनको आप अलग अलग जीरो या वन में बदल सकते हैं और जो 32 bit की जो वेल्यु होती हैं वह 4GB की मेमोरी का ही एड्रेस अपने पास स्टोर कर सकती हैं .

64-bit kiya hai

64 bit की बात करे  4GB से ज्यादा मेमोरी जैसे 32GB , 64GB या 128GB तक प्रयोग करना चाहते हैं तो यहां आप 64 bit के प्रोसेसर को काम में ले सकते हैं एंड्राइड में मार्शमेलो , लोलीपॉप  और नौगट में आपको 64 bit का सपोर्ट मिलता है और IPhone में ios 7 के बाद से 64 bit का सपोर्ट मिलता है। 

Aida64 app kaise use kare 

तो चलिए दोस्तों हम बात करेंगे। इस एप्लीकेशन को आप को कैसे यूज करना है तो इस एप्लीकेशन को आप बहुत आसान तरीके से यूज कर सकते हैं कि और बिल्कुल यह फ्री है। ना तो आपको कोई अकाउंट बनाना पड़ेगा। ना तो कोई आईडी लॉगइन करना पड़ेगी। बस आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिए और डाउनलोड करने के बाद में वहां पर आपको जैसे अपने फोटो में स्क्रीन दिए हैं। इसी को देखकर आप समझ सकते हैं।
Mobile मे 64-bit या 32-bit कैसे पता करें


मोबाइल फोन full information 


दोस्तों आप इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल को देख सकते हैं कि मेरा मोबाइल कौन सा है 64-bit का है या 32-bit का है। अगर जैसा आपका मोबाइल हो उसी हिसाब से आप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं कि जैसे दोस्तों आप कैरम पूल डाउनलोड करते होंगे तो आपको यह नहीं पता होता है कि मोबाइल कौन सा है 64-bit 32-bit का है ये चीज समझ में नहीं आती तो यह एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको यह सारी चीजें समझ में आने लगेंगी।

 

Link genrete seconds.


दोस्तों उम्मीद करता हूं। आपको यह सारी जानकारी समझ में आ गई होगी और आप कैसे यूज़ करना है तो हमने यह भी बता दिया है और आपको यह अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा | अगर हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट करके हमें जरूर बताये 


 इस वेबसाइट पर हर जानकारी सरल शब्दों में आपकी भाषा हिंदी में मिलती है, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें, हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, जहां आपको सही चीज के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जाती है, बहुत बहुत धन्यवाद

Post a Comment

1 Comments

  1. PokerStars Casino Review for 2021 - GoyangFans
    PokerStars Casino is a good 벳익스플로어 option 007 카지노 로얄 자막 for Australian players, with 카지노 디비 plenty of tournaments 인터넷카지노 around which you can place bets on all kinds of 트리플 슬롯 games

    ReplyDelete

इस ब्लॉग के लिए कोई अच्छा सा कमेंट करें।