दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं। kinemaster के बारे में kinemaster है? इस App को कैसे डाउनलोड करें। अगर आप एक वीडियो एडिटर है या आप कोई वीडियो शूट करते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा ऐप है। मोबाइल से शूट करते हैं तो बहुत ही अच्छा है तो आप इस ऐप को जरूर यूज कीजिए। हम आपको पूरा विस्तार से बताने वाले हैं और डाउनलोड कैसे करना है, यह भी हम आपको बताएंगे।
KineMaster App एक तरह का बहुत ही बेहतरीन Video editing App है जिसकी मदद से हम अपने मोबाइल में बड़ी आसानी से कोई भी video editing कर सकते हैं, उनमें काफी अच्छे फिल्टर लगा सकते हैं, साउंड ऐड कर सकते हैं, एनिमेशन लगा सकते हैं और किसी भी प्लेटफार्म पर Export करके पब्लिश कर सकते हैं.
इस application की मदद से आप बड़ी आसानी से Professional – Quality के वीडियोस बस कुछ ही मिनट में Export कर सकते हैं. यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छे sounds Effects के साथ-साथ Screen Mixing एवं इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध लाखों Effects की मदद से इस वीडियो को बहुत ज्यादा Creative एवं Attractive बना देता है.
दोस्तों अगर आप पहली बार वीडियो एडिटिंग करना सीख रहे हैं या आप सीख चुके है, आपके लिए यह बेस्ट एप्लीकेशन है जिसमें आपको सारे Mixtures एवं Effects बड़ी आसानी से एक दूसरे को ऊपर लेयर बैठाने को मिल जाते हैं.
FREE DOWNLOAD
KineMaster App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, आप यह Application आपके android phone में तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब आपके smartphone का android वर्जन 7.0 या ऊपर का होगा आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस एप्लीकेशन द्वारा बेस्ट क्वालिटी एवं जल्दी Export के लिए आपके android फोन का प्रोसेसर SD 610 एवं आपके मोबाइल का रैम कम से कम 4GB का होना चाहिए तभी आप इस एप्लीकेशन का पूरा लाभ उठा पाएंगे वरना आपके मोबाइल पर काफी ज्यादा प्रॉब्लम क्रिएट करेगा।
kinemaster अपने मोबाइल पर कैसे इस्तेमाल करे
दोस्तों इस एप्लीकेशन को अगर आप ऑनलाइन यूज़ करना चाहते हैं। यह तो आपको बहुत सारी इसमें सुविधा मिलेगी। जैसे youtube intro, animation, png, sound effects, बहुत सारी चीजें आपको इसमें ऐड करने को मिल जाएंगी उसको भी यहां पर काफी अच्छी एडिटिंग कर सकते हैं.
और kinemaster में जो कुछ भी आप को दिया जाता है, वह no copyright होता है। अगर आप चाहते हैं, इसको यूज़ कर सकते हैं। कोई भी copyright का क्लेम भी आपका नहीं मिलेगा।
kinemaster के फंक्शन की अगर बात करी जाए तो यहां पर आपको बहुत सारे फंक्शन देखने को मिल जाएंगे। जैसे लिस्ट में आप देख सकते हैं और हम आपको एक एक फंक्शन के बारे में बताने वाले हैं।
- 1.Mix
- 2.Create
- 3.Search
- 4.Settings
- 5.Notifications
- 6.Youtube
- 7.Help
- 8.Me
Mix: इस सेक्शन में आपको इस प्लेटफार्म पर बहुत सारे बने बनाए Templets देखने को मिल जाते है.
आप बड़ी आसानी से इन Templets का इस्तेमाल कर किसी भी youtuber Video editing के लिए अगर आप बना सकते हैं. ही साथ आपको कई सारे Fixed Image, Animation के साथ देखने एवं इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं.
Create: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आप आपके फोन में पहले से Video recording एवं फोटोस को एक साथ लाकर आप यहां पर उसे एक बहुत बेहतरीन एवं Attractive Video बना सकते हैं.
इस application में आप वीडियो का Aspect Ratio से लेकर उस में इस्तेमाल होने वाले हर एक एक इफेक्ट, ऑडियो, लेयर, स्टीकर, Gif, Animation की बहुत ही बारीकी से Professional Quality की Editing कर सकते हैं.
Search: इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर आप किसी भी कैटेगरी के वीडियो के लिए यहां पर टेंपलेट ढूंढ सकते हैं. इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन में उपलब्ध Search सेक्शन में जाकर उसका Content का नाम लिखना होगा.
Settings: इस सेक्शन में आप आपके एंड्रॉयड डिवाइस का परफॉर्मेंस चेक कर सकते हैं जिसे पता लगाएं कि आप कितने हाई क्वालिटी की इमेज एवं वीडियो इस प्लेटफार्म की मदद से Export कर सकते हैं.
आपके एंड्राइड/ IOS डिवाइस का प्रोसेसर और RAM जितना अच्छा होगा यह एप्लीकेशन उतना अच्छा परफॉर्मेंस आपको दे पाएगा.
यहां पर उपलब्ध एडवांस सेटिंग में जाकर आप आपके द्वारा बनाए गए वीडियो की Export Quality को बढ़ा सकते हैं, इसके साथ आप यहां पर ढेरों अन्य Changes भी कर सकते हैं जिससे आपका वीडियो और भी ज्यादा Attractive देखने को मिल जाता है.
Notifications: अगर इस एप्लीकेशन पर किसी तरह का कोई भी अपडेट आता है या फिर कोई नोटिस जारी किया जाता है KineMaster की तरफ से तो उसकी जानकारी आपको यह सेक्शन में देखने को मिल जाती है.
Youtube: इस सेक्शन का इस्तेमाल कर आपको इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के बारे में हर तरह की छोटी-छोटी जानकारी, यूट्यूब वीडियो क्लिप्स की मदद से देखने को मिल जाती है.
Help: अगर आपको यह एप्लीकेशन इस्तेमाल करने में किसी तरह की समस्या आ रही है और आप इस एप्लीकेशन के कस्टमर केयर अधिकारी से जुड़ना चाहते हैं तो आप इस सेक्शन का इस्तेमाल कर उन्हें एक सपोर्ट मेल भेज सकते हैं.
दोस्तों kinemaster कि अगर जो भी चीजें को यूज कर रहे हैं तो उसको आपको सबसे पहले तहकीक कर लेना आएगा। मतलब उसको अच्छे से जानकारी ले लेना है क्योंकि हो सकता है। आपका Copyright आ जाए क्योंकि होता क्या है? कभी-कभी की कोई ऐसी चीज होती है जिसमें हम को नहीं पता होता है। वह कॉपीराइट बाद में आ जाता है और हमारे चैनल पर काफी ज्यादा दिक्कत आ जाती है जी।
kinemaster music no copyright and copyright
हां दोस्तों अगर आप kinemaster का म्यूजिक यूज़ करते हैं या kinemaster का कोई song यूज कर रहे हैं और आपको उसके बारे में पता नहीं ना तो आप बिल्कुल यूज नहीं कीजिए क्योंकि होता क्या है? काइन मास्टर में अब Created का सिस्टम दे दिया गया क्योंकि उसमें वह भी वीडियो अपलोड करते हैं। म्यूजिक अपलोड करते हो सकता है। उन्हीं का हो बाद में आपको कॉपीराइट दे दे तो आपको म्यूजि जब भी यूज़ करना है तो यूट्यूब के प्लेटफार्म पर जाइए। फ्री कॉपीराइट म्यूजिक आपको मिल जाएगी।
दोस्तों ज्यादातर हमारे kinemaster में एक प्रॉब्लम बहुत आती है कि watermark कि हमें हर महीने पैसे देने होते हैं। वाटर मार हटाने के या कुछ लोग ऐसे हैं। मार्केट में मोड एपीके लाए हुए हैं। मोड एपीके डाउनलोड कर लेते है watermark हट जाता है।
लेकिन अगर आप चाहते हैं वाटर मार्क हटाना तो आप Subscription खरीद सकते हैं या आप मोड एपीके को डाउनलोड कर सकते हैं कि अब mode.apk कहां मिलेगा तो आपको डाउनलोड बटन नीचे दिया हुआ है। वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
kinemaster Download kaise kare
तो आइए जानते हैं kinemaster को डाउनलोड कैसे करना है तो देखिए डाउनलोड का आपको एक बटन मिलेगा। उसको दबा देना है 20 सेकंड का वेट करना है। फिर आपको दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर देगा। वहां पर आने के बाद 20 सेकंड का वेट करना है। फिर kinemaster आप बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। अगर डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Download File
Download Link
Conclusion
दोस्तों आशा करता हूं। आपको इस आर्टिकल से काफी कुछ नॉलेज मिली होगी। आप समझ गए होंगे कि (kinemaster) क्या है और इसको कैसे यूज़ करें और डाउनलोड कैसे करें। वह हमने आपको पूरा स्टेप बाय स्टेप समझाया है। अगर आपके मन में कोई कंफ्यूजन है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और अपने दोस्तों तक की इस आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं ताकि उनको भी यह पता चल जाए डाउनलोड कैसे करना है।
इस वेबसाइट पर हर जानकारी सरल शब्दों में आपकी हिन्दी भाषा में मिलती है, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें, हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें, जहां आपको सही चीज के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जाती है,इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
0 Comments
इस ब्लॉग के लिए कोई अच्छा सा कमेंट करें।